नर्स ग्रेड प्रथम व द्वितीय के पद नाम में परिवर्तन करने की मांग की

(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन प्रदेश सचिव मोहन लाल शर्मा ने राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री व चिकित्सामंत्री को पत्र लिखकर नर्स ग्रेड प्रथम व द्वितीय के पद नाम में परिवर्तन करने की मांग की है।  शर्मा ने पत्र में लिखा है राजस्थान में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान हमारे कोरोना वॉरियर्स नर्सिंग कार्मिक अपना जीवन जोखिम में डालकर रात दिन अनवरत मरीजों की देखभाल कल रहे हैं ताकि उक्त महामारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके। 


शर्मा ने निवेदन किया है कि 12 मई 2020 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में केंद्र सरकार की तर्ज पर नर्स ग्रेड प्रथम व द्वितीय के पद नाम में परिवर्तन कर क्रमश सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंग ऑफिसर करने के साथ-साथ नर्स ग्रेड फर्स्ट एवं नर्सिंग ट्यूटर के पदों को राजपत्रित करवाने की मांग की हैं। इससे राज्य सरकार पर किसी प्रकार का अतिरिक्त भार वित्तीय भार नहीं पड़ेगा तथा नर्सिंग कर्मियों के मनोबल भी में भी वृद्धि होगी। 


 


फेडरेशन ने अशोक गहलोत की योजनाओं की प्रशंसा की


आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फेडरेशन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ कुरेशी व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेहराज हाशमी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन की बधाइयां देते हुए कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की, मजदूर दिवस पर प्रवासी श्रमिको को रेल व बसों से घर भेजने को सराहनीय कदम बताया।