मानपुरा माचैडी में कोरोना जंग में मजबूती से डटे अनेक चिकित्साकर्मियों का सम्मान 


चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करते


(डे लाइफ इनबॉक्स)


मानपुरा माचैडी (जयपुर)।  कोरोना की इस वैश्विक महामारी में आमजन की सुरक्षा व बचाव में लगे कोरोना योद्धाओं का जगह जगह सम्मान किया जा रहा है।पुलिस कर्मी,चिकित्साकर्मी, होमगार्ड्स, सफाईकर्मी, मीडिया कर्मियों सहित अनेक लोग इस कोरोना की जंग में डटकर मुकाबला कर रहे हैं। इन सभी को प्रोत्साहित किया जाना भी जरूरी है।इसी क्रम में बुधवार को मानपुरा माचेड़ी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया गया। समाज सेवी सुशीला देवी शर्मा व आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।



गोशाला मे संचालक का सम्मान करते संस्था के लोग...


स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संजय गोयल,महेश अग्रवाल, नीतू कंवर,बसंता देवी,प्रेमलता शर्मा,रामनारायण यादव सहित स्टाफ का साफा, माला पहनाकर,साड़ी, प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ संजय गोयल  ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले व सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन की पालना करे। सरपंच पिंकी सुरेंद्र मौर्य भी मौजूद रही। इस अवसर पर साथ ही समाज सेवी मंगल चंद चंदोलिया,सावर मल यादव,अमित सिंह का भी सम्मान किया गया। इसी प्रकार मानपुरा माचैडी स्थित गौशाला मे  संचालक कमलेश महाराज, पत्रकार योगेन्द्र सिंह, समाज सेवी सुरेंद्र कुमार, सहित अनेक कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया इस मोके पर संस्था के कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, प्रदेश सचिव शोभा राजावत, सहित अनेक लोग मौजूद थे।