(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। गणेश मंदिर मनोहरपुर में भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संस्थान राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा ने स्थानीय पत्रकार एवं ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको को वर्तमान के दौर में अच्छी सेवा करने के लिए सम्मानित किया। समारोह में गुलाब का फूल, डायरी, पेन, मास्क एवं रुमाल सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।
महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि पत्रकार परमेश्वर शर्मा, पत्रकार जाफ़र खान लोहानी,पत्रकार गोविंद सेन, पत्रकार संतोष वर्मा, पत्रकार रतन मीणा, पत्रकार कृष्ण कुमार वर्मा, पत्रकार खलील कुरेशी सहित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विमल मुद्गल एव कैलाश यादव का सम्मान किया गया। इस मौके पर विमल केशुका, अशोक व्यास, छीतर प्रजापत, विष्णु शर्मा, जगदीश गुर्जर, घनश्याम बुनकर मौजूद रहे।