(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। जांको राखे सांइया मार सके ना कोई यह कहावत मनोहरपुर में चरितार्थ हुई कि पुलिया से ट्रेलर गिरने पर भी चालक व परिचालक बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहरपुर की माधोवेणी नदी की पुलिया से कोयले का पाउडर लेकर जयपुर से पलबल की और जारहा अचानक अनियंत्रित होकर ट्रेलर न आर जे 09 जीसी 8384 पुलिया के नीचे जा गिरा। जिसमे चालक व परिचालक केबिन में काफी देर तक फंसे रहे।
सूचना पर चार क्रेन की सहायता से ट्रेलर को बाहर निकाला गया वह फंसे हुए चालक परिचालक को बाहर निकाला गया।चालक परिचालक को गंभीर अवस्था के अंदर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया इस मामले की सूचना थाना अधिकारी ने दी हैं। पुलिस ने बताया कि चालक का नाम रामदेव पुत्र रामलाल जाट उम्र 40 साल निवासी बालापुर थाना टोडारायसिंह जिला टोंक व परिचालक का नाम लोकेश पुत्र लादू राम जाट उम्र 25 साल निवासी कुक्ड थाना टोडारायसिंह जिला टोंक का हैं।