(जाफ़र खान लोहानी)
मनोहरपुर (जयपुर) । मोहल्ला तोपचीवाडा के निवासी की एस एम एस अस्पताल में कोविड-19 की 2 दिन बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर कस्बेवासी और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इसके बाद में चिकित्सा विभाग ने संदिग्ध और उसके पिता से अंडरटेकर लेकर 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है!
हाजी सरदार खान चौहान व डॉक्टर ने बताया कि कस्बे के निवासी युवक के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक था इस पर वह सीएचसी में जांच कराने के लिए गया था। पूछताछ के दौरान ट्रैवल हिस्ट्री एवं शरीर के सामान्य से अधिक तापमान के चलते 108 एंबुलेंस कोविड-19 की जांच के लिए एस एम एस अस्पताल जयपुर भेजा गया था। इसके पिता को ताला से लेकर आने पर इनको भी जांच के लिए भेजा गया था। जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
लिया है लिखित अंडरटेकिंग: दोनों से अस्पताल प्रशासन ने लिखित अंडरटेकिंग ली है इसमें 14 दिवस (तक 8 मई) तक घर में ही घर में ही अलग-अलग रहने की शपथ ली है कोविड-19 के लक्षण दिखते ही तुरंत प्रशासन को अवगत कराने की बात भी कही है।