5 साल से मृतक गायों को दफनाने का नेक कार्य कर रहे हैं मीणा परिवार
(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत चंदवाजी की पूर्व सरपंच सरोज मीणा व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद मीणा ने क्षेत्रीय विधायक से ग्राम पंचायत चंदवाजी में गौशाला बनवाने की मांग की हैं। इन्होंने बताया कि ग्राम चंदवाजी बस स्टैंड पर आंवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता हैं। इनमे कुछ गाये वो भी हैं जिनके मालिक सुबह और शाम दुद्ध निकाल कर इनको छोड़ देते हैं। गौशाला में गायों को रहने खाने पीने की सुविधाएं रहती हैं इससे इनका जीवन सुधर जाता हैं गौशाला के अभाव में गाये दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबुर हैं।
भूखी व प्यासी गायो को ग्रामवासी बस स्टैंड पर छोड़ आते हैं जिससे वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं इससे इनका खून बहने लगता हैं खून की कमी व भूख और प्यास से ये दम तोड़ देती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गायों की सेवा में ग्राम पंचायत चंदवाजी की पूर्व सरपंच सरोज मीणा व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद मीणा आदि द्वारा मृतक गायों को दफनाया भी जा रहा हैं। मीणा ने अविलम्ब गौशाला बनवाने की मांग की हैं।