पोद्दार जम्बो किड्स का शानदार रहा एनुअल फंक्शन


ऑडिटोरिम में डांस प्रस्तुति देते पोद्दार जम्बो किड्स के बच्चे 


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। पोद्दार जम्बो किड्स अजमेर रोड़ और सी-स्कीम ने मिलकर अपना एनुअल फंक्शन हर वर्ष की भांति से थोड़ा अलग अंदाज़ में मनाया।


'खेल खेलें जम्बो के संग' के कांसेप्ट के साथ बच्चों को खेल का महत्व बताते हुए MPS ऑडिटोरिम में डांस, सॉन्गस, बच्चों द्वारा अभिनीत नाटक,  पकड़म पकड़ाई, खो-खो, कब्बड्डी, जैसे खेलों पर आधारित कार्यक्रम रखे गए। सभी प्रोग्राम्स में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर तैयारी के साथ अपने किरदार को निभाया। पूजा पात्रा, सोनिका महरवाल ने बच्चों के समक्ष बताया कि मोबाइल और डिजिटल वर्ल्ड के ज़माने में अभिभावक को इन खेलों पर ज़ोर देने को कहा जिससे बच्चों का मानसिक और शारारिक विकास समान रूप से बढ़ता रहे।