अब विद्यार्थियों को नहीं होगी पढ़ाई में समस्या : अदानी फाउंडेशन


जयपुर। अदानी फाउंडेशन द्वारा अदानी पावर राजस्थान लिमिटेड के आस पास के राजकीय विद्यालयों में  नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अदानी फाउंडेशन हैड गोपालसिंह देवड़ा ने बताया कि हमारे द्वारा अभी तक लगभग 14 विद्यालयों के 965 छात्र-छात्राओं की नेत्र जाँच की जा चुकी हैं जिसमें से 102 विद्यार्थियों का चश्मे हेतु चयन हुआ है जिन्हें अदानी फाउंडेशन द्वारा चश्मे बनाकर दिये जायेंगे, 5 विद्यार्थियों को वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा जाँच हेतु रेफर किया हैं जिनका आगे उपचार कराया जायेगा व लगभग 827 बच्चों को चिकित्सक अनुसार दवाईयां भी वितरित की गयी हैं  जो कि प्लांट के आस-पास के गांव अटरू, कवाई, सालपुरा, फुलबड़ोदा, मुकंदपुरा, सोडलहेड़ी, खेड़लीबांसला के राजकीय विद्यालयों के कक्षा 3 से 8 वी तक के विद्यार्थियों हेतु की गयी हैं ।



प्लांट हेड अरिन्दम चटर्जी ने बताया कि नेत्र जाँच का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि ग्रामीण अंचल व सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नेत्र से समन्धित जागरूकता प्राप्त हो साथ ही  जाँच के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर के नेत्र समस्या का पता लग सके जिससे कि समय रहते उसका समाधान किया जा सके । भविष्य में भी यह कार्यक्रम संचालित रहेगा जिसमे लगभग 12 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थियों की जांच की जायेगी जो कि हाथीदिलोद, खरखड़ा रामलोथन, बमोरी, आटोन, मायथा, कुन्जेड, बरला, हानिहेड़ा, लोलहेड़ी, दडा, निमोदा व खेड़ली गद्दीयान गाँवो के राजकीय विद्यालयों में की जाएगी ।