(डे लाइफ न्यूज़)
चौमूं/जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता गुप्ता की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय सच्चिदानन्द सीनियर सेकंडरी स्कूल में हर वर्ष की भांति विशाल समारोह मनाया गया। इस अवसर पर डॉ.पी.डी. गुप्ता ने बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्वरूप अध्ययन करने समाज में अपना स्थान बनाने एवं बच्चों के बेहतर कल के लिए प्रेरित किया गया।
शाला में हर वर्ष की भांति स्वर्गीय चंद्रकांता गुप्ता के पति डॉ.पी.डी. गुप्ता, बेटे डॉ. संजय गुप्ता, बहू, पोती-पोता, शाला परिवार, स्कूल के प्रधानाध्यापक बाबू लाल कुमावत, अनेक गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय चंद्रकांता गुप्ता के फोटो को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि प्रदान की। शाला में बढ़ती छात्रों की संख्या को स्कूल के बाबूलाल कुमावत ने डॉ.पी.डी. गुप्ता की प्रेरणा को बताते हुए कहा कि 20 साल पहले 200 बच्चे यहाँ अध्ययन करते थे, आज यह संख्या बढ़कर 1600 हो चुकी है।
समारोह में उत्कृष्ट रिजल्ट देने वाले छात्रों, खेलकूद में स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों, समाज में अपनी भूमिका का परिचय देने वाले लोगों एवं अनेक विशिष्ट लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह समापन के पश्चात् सभी स्कूली बच्चों एवं उपस्थित लोगो ने भोजन प्रसादी गृहण की, मंच का सञ्चालन गिर्राज यादव ने किया।