रोटी बैंक में निराश्रितों को भोजन कराया  


जयपुर। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा संचालित रोटी बैंक में राजपूत समाज सम्मानीय चतर सिंह मोटरास ने अपने पिता स्वर्गीय भंवर सिंह राठौड़ के 12वीं पुण्य स्मरण पर रेल्वे स्टेशन पर गरीब एवं असहाय निराश्रित व्यक्तियों को बिठाकर भोजन कराया चतर सिंह मोटरास ने कहा कि पिताजी के अद्वितीय आदर्शों के साथ जनसेवा के लिए कृतसंकल्प जीवन हमें कर्तव्य पथ पर निरंतर अग्रेषित होने की प्रेरणा देता है लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो के रोटी बैंक में जगदीश सोडाणी सपत्नीक रोटी बैंक में निरंतर सहयोग कर रहे हैं। सर्दी गर्मी बरसात हो चाहे परिवार में कोई भी कार्य हो लाडो की टोली रेल्वे स्टेशन पर रहने वाले ही निराश्रित परिवारों को नियमित भोजन करा रही है। नरेंद्र सिंह मोटरास, सुरेन्द्र सिंह मोटरास, अखिल सोडानी, तुलसी छिपा, किशन मालावत, रचना निधि शर्मा, विनय शर्मा, रेल्वे स्टेशन पर आकर निरंतर भोजन करा रहे हैं। लाडो का लक्ष्य है कि समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये, लाडो सेवा के हर क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है।