(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। ड्रॉप रोबॉल राजस्थान सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 65वें राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता 17,19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग का चयन प्रशिक्षण कैंप 8 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रतापनगर विद्यालय में संपन्न हुआ।
डॉक्टर तेजराज मेवाड़ा ने बताया कि शिविर के अध्यक्ष जिला शिक्षा मुख्यालय माध्यमिक भीलवाड़ा, सदस्य सचिव प्रधानाचार्य प्रताप नगर विद्यालय, टीम बालिका वर्ग (17 वर्ष) में कप्तान अक्षिता दाधीच, उपकप्तान मनसा शेखावत, हर्षिता राणावत, चेष्टा सेन, जानवी गुर्जर, रीना डाबर, सरस्वती चौधरी, आंचल शर्मा, ओजस्विता पारीक, आकांक्षा शर्मा, विनीता चौधरी।
बालिका (19 वर्ष में) कप्तान तुलसी छिपा, रीना गुज्जर, विनय श्री सिंह, शाइस्ता खान, शोभा जाजरा, लक्ष्मी रिवर, रचना कुमारी, बास्तु, भूमिका चुंडावत, मोनिका खारोल, हेमाक्षी राणावत, बालक वर्ग (17) वर्ष में कप्तान अमोघ प्रताप सिंह नरूका, उपकप्तान। सौम्या कुलहरी, नवीन सिंह राठौड़, पुष्पेंद्र सिंह, सुनील गोदारा, आदर्श पाराशर, मनीष खिलेहरी, यश मेवाड़ा ,दिव्यांशु सेन, राहुल स्वामी, कवीर राज बालक वर्ग (19 वर्ष) में कप्तान किशन मालावत, उपकप्तान नवीन कुमावत, राजेश जाजड़ा, राहुल भगोरिया, सुरेंद्र जाट, अंकित चौधरी, मनमोहन, सुरेंद्र जाजरा, चेतन खोईवाल, आदित्य खोईवाल, मोहम्मद सलीम आदि का चयन राजस्थान ड्रॉप रोबॉल टीम में हुआ है। यह चयनित खिलाड़ी 15 से 19 जनवरी तक रायपुर छत्तीसगढ़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।