देश के 70 जिलों में लगेंगे बेटियों के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैम्प


अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत करेगा बेटियों को नि:शुल्क प्रशिक्षित
भीलवाड़ा (विज्ञप्ति)। महिलाओं के प्रति आए दिन हो रही और लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक होकर अपना उत्तरदायित्व निभाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत भीलवाड़ा सहित पूरे देश में फैली अपनी 70 जिला शाखाओं के माध्यम से महिलाओं को बेटियों को  नि:शुल्क प्रशिक्षित करने हेतु "आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैम्प " लगायेगा। 


यह जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ. अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी ने देते हुए बताया कि फरवरी माह से विभिन्न 70  जिलों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।  दस से पन्द्रह दिन के इन आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैम्पों में मुख्यतया कराटे, जूडो, मार्शल आर्ट, कुश्ती, बाक्सिंग आदि का प्रशिक्षण महिलाओं एवं बच्चियों को दिया जाएगा। 
 
इन प्रशिक्षण कैम्पों का उद्देश्य बिना हथियार चलाये महिलाओं व बेटियों को इतना समर्थ कर देना होगा कि वे अपने साथ अकस्मात घटने वाले अपराधों को सैल्फ डिफेंससे रोक सकें। पूरे देश में 70 जिलों में यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैम्प प्रारम्भ हों इस ले  लिए क्लब की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ. अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ. सुमन सुरेश सोनी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ. माया, डॉ. मधुसुदन राठी एवं गुजरात प्रदेश संयोजक श्रीमती रीतु एडवोकेट मुकेश कोठारी के नेतृत्व में चयन समिति गठित की गई है जो विभिन्न जिलों में इन शिविरों के प्रति वर्ष नियमित रूप से आयोजन हो यह व्यवस्था देखेगी।