सर सय्यद जयंती के अवसर पर बच्चों का सम्मान


जयपुर (प्रेनो) । जयपुर की मशहूर उर्दू सोसायटी अन्जुमन अरबाबे नज़र जयपुर ने रज़ा पब्लिक स्कूल में डा. आज़म बैग की अध्यक्षता में सर सय्यद अहमद खां की 202वीं जयंती का जश्न धूमधाम से मनाया।।


हाफिज़ अशरफ ने जलसे की शुरूआत की। अबुलकलाम ने शकील जयपुरी का लिखा हुआ क़ोमी गीत गा कर माहोल ख़ूबसूरत बनाया। शकील जयपुरी ने सर सय्यद के कारनामों से साबित किया कि भारत में सर सय्यद ख़ान एक एजूकेशनल लीडर रहे। डा. बैग ने कहा कि सर सय्यद ने मुस्लिम देश की तरक़्क़ी के लिए ज़बरदस्त काम किए उनकी बनाई हुई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। डा. ग़ुलाम अहमद स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि सर सय्यद के तालीम पैग़ाम की बदौलत ही हम अपना स्कूल कामयाबी के साथ चला रहे है। अन्जुमन अध्यक्ष मो. असलम ने तालीम की अहमियत पर रोशनी डाली। प्रोफेसर सुबोध जैन ने सर सय्यद को शिक्षा ओर एकता का प्रतीक बताया। इस जलसे में डा. इक़बाल. डॉ जाहिदा शबनम. डॉ. अस्मा बैगम (देहली) समाजसेविका अवनी चौधरी और स्कूली छात्र छात्राओं ने सर सय्यद पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था द्वारा 60 छात्र-छात्राओं को अवार्ड्स से नवाज़ा गया। यह जानकारी मंच संचालक शकील जयपुरी ने देते हुए बताया कि आखिर में प्रोग्राम में शामिल मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया।