Ø आइफा अवार्ड्स का 20 वां संस्करण सितम्बर में मुंबई में आयोजित होगा
Ø यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं आइफा के 5 स्पेशल अवार्ड्स के बारे में
Ø नेक्सा आइफा अवार्ड्स 2019 के कुछ नॉमिनेशन
(डे लाइफ इनपुट्स)
मुम्बई। आइफा ने 2019 के लिए कुल 13 फिल्म के नॉमिनेशन किये हैं पर इन सब पर एक नॉमिनेशन हैं जो भारी पड़ रहा हैं वह हैं आयुष्मान खुराना की अंधाधुन का, इसके बाद आलिया भट्ट की 'राजी' और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' नॉमिनेशन की दौड़ में आगे हैं.
नॉमिनेशन के लिए ग्लोबल लिंक जारी कर दी गई हैं, आप इस लिंक पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं. vote at
यह आईफा अवार्ड्स का 20 वां संस्करण हैं जो आइफा के रिकॉर्ड में पहली बार भारत की मायानगरी बालीवुड मुंबई में होस्ट किया जाएगा. इस धमाकेदार इवेंट का आयोजन इस साल सितम्बर में महाराष्ट्र मुंबई में होगा. यहाँ पर बॉलीवुड का टेलेंट, ग्लैमर, डांस, नए कलाकारों की प्रतिभा, दुनिया भर की मीडिया, फेन्स के सामने बॉलीवुड के सितारों को सम्मानित किया जाएगा. आइफा मुंबई से इस बार दुनिया को हिलाने के लिए तैयार हैं. तारों-सितारों से सजा यह वार्षिक उत्सव एक बहुत बड़े सेलिब्रेशन का गवाह बनने को तैयार हैं.
पिछले 5 सालों की ही तरह इस बार भी NEXA अपनी कंसिस्टेंसी दिखाते हुए आइफा अवार्ड्स का टाइटल प्रायोजक बना हुआ हैं. वहीं Woosh डिटर्जेंट लगातार तीसरे वर्ष भी कॉज पार्टनर के रूप में लैंगिक समानता के एजेंडे को लिए हुए आइफा के साथ बना हुआ हैं. साथ ही टाटा टी गोल्ड इस इवेंट में ब्रांड पार्टनर हैं.
Ø जानिए आइफा की नॉमिनेशन लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
• बेस्ट फिल्म के लिए अंधाधुन, बधाई हो, पद्मावत, राजी, संजू
• बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल फॉर फीमेल के लिए जो नाम नॉमिनेट हुए है इस प्रकार है.
• आलिया भट्ट: राजी, दीपिका पादुोण: पद्मावत, नीना गुप्ता: बधाई हो, रानी मुखर्जी: हिचकी, तब्बू: अंधाधुन
Ø बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल फॉर मेल
आयुष्मान खुराना (अंधाधुन), राजकुमार राव (स्त्री), रणबीर कपूर (संजू), रणवीर सिंह (पद्मावत) और विक्की कौशल (राजी) के लिए नॉमिनेट किए गए है.
Ø बेस्ट डायरेक्शन के लिए जो डायरेक्टर नॉमिनेट हुए है वह इस प्रकार है.
श्रीराम राघवन: अंधाधुन, अमित रवींद्रनाथ शर्मा: बधाई हो, संजय लीला भंसाली: पद्मावत, मेधना गुलजार: राजी, राजकुमार हिरानी: संजू हाल ही में आइफा के बारे में बात करते हुए विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के फाउंडर और डायरेक्टर एंड्रे टिमिन्स ने कहा, 'हमें ये बताकर खुशी हो रही है कि आइफा का 20वां एडिशन लाइव हो चुका है जहां फैंस अपने वोट डाल सकते हैं. बेस्ट पिक्चर. से लेकर डायरेक्शन और स्टोरी तक, 11 पॉपुलर कैटेगरी के लिए आपके सुपरस्टार नॉमिनेट हुए हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने बीते साल में कई प्रतिभावन एक्टर दिए हैं. साथ ही कहा इस वर्ष हम इंडियन सिनेमा अवार्ड को उसी की जमीन पर सेलिब्रेट करने जा रहे है जहां से उसका जन्म हुआ।
इसके साथ ही उन्होंने बीते 19 वर्षों का भी जिक्र किया की किस तरह हम सब इस यात्रा का हिस्सा रहे और कहा कि हम एशिया के एकमात्र ऐसे सिनेमा अवार्ड है जो समय के साथ अपनी निश्चितता के साथ बने हुए है. इस सफल यात्रा के लिए उन्होंने पूरे बॉलीवुड को शुक्रिया कहा. अपनी बातों में उन्होंने यह भी कहा कि इस बार आइफा मुंबई में होने जा रहा है और इसके लिए हम खुश है कि इसे इंडिया में ही आर्गनाइज्ड किया जा रहा हैं।
मारुती सुजुकी के कार्यकारी निदेशक श्री शशांक श्रीवास्तव ने इस मौंके पर कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लोगों की सोच से कही गुना आगे बढ़ चुकी है. इंडस्ट्री ने बहुत कम समय में नए-नए आविष्कार किए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेक्सा ग्रुप को इस बात की ख़ुशी है वह आइफा के साथ वह लगातार पांचवें वर्ष भी बना हुआ है. हमें बहुत खुशी है कि हम इस रिश्ते को लगातार निभा रहे हैं. श्रीवास्तव ने यहाँ पर नेक्सा की नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताया और नेक्सा ग्रुप के अंतर्गत आने वाली नई गाड़ियों का जिक्र भी किया।
वूश वाशिंग के डायरेक्टर योगेश जैन ने कहा कि ” हम लगातार तीन साल से आइफा के साथ बने हुए हैं और उम्मीद हैं हमारा यह खूबसूरत रिश्ता चलता रहेगा.” हम इस बार भी हमारे कैंपेन जेंडर इक्वलिटी “BarabariGhar Se Shuru – Equality Begins At Home”. ( बराबरी घर से शुरू- समानता घर से शुरू होती हैं) के साथ आइफा में बने हुए हैं… भारतीय सिनेमा और आइफा के बारे में छोटी से छोटी जानकारी पाने के लिए उनके फेन्स www.iifa.com पर लॉग इन करके या नीचे दी गई लिंक्स पर जाकर हर छोटी-बड़ी अपडेट पा सकते है।