(डे लाइफ डेस्क)
लखनऊ। 94.3 बिग एफएम की तरफ से कॉर्पोरेट जगत से आने वाले लोगों के लिए सबसे बड़े टैलेंट हंट शो बिग कॉर्पोरेट स्टार का ग्रैंड फिनाले होटल विस्टा रेजीडेंसी में हुआ। जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में व्हाट्सएप और ऑन ग्राउंड एक्टिवेशन के माध्यम से हजारों की संख्या में कॉर्पोरेट जगत के कर्मचारियों ने अपना नामांकन भेजा था। जिसके अंतर्गत इन सभी प्रतिभागियों ने ओपन ऑडिशन में सिंगिंग, डांसिंग और स्टैंड-अप की अलग-अलग कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें से 38 फाइनलिस्ट का चुनाव किया गया और 24 अगस्त को होटल विस्टा रेजीडेंसी में बिग कॉर्पोरेट स्टार का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता के विजेता रहे पीएन इंटरनेशनल के कर्मचारी अमित श्रीवास्तव, जिन्हे उपहार के रूप में 25000 रुपये का चेक भेंट किया गया। वहीं इस क्रम में फर्स्ट रनर-अप बनी जिओ में कार्यरत अनुप्रिया, जबकि सेकण्ड रनरअप का खिताब, एलएमआरसी की कर्मचारी शिवानी श्रीवास्तव के नाम रहा। जिन्हे गिफ्ट के रूप में शॉपिंग वाउचर्स भेंट किये गए।