स्व. डॉ. सत्यनारायण सिंह (IAS सेवानिवृत्त) स्मृति व्याख्यान कल होगा

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित द्वितीय “स्वर्गीय डॉ. सत्यनारायण सिंह (IAS सेवानिवृत्त) स्मृति व्याख्यान” कल 13 जुलाई रविवार को सायं 6.00 बजे होगा। 

समारोह की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी सायं 5:30 बजे -  हाई टी और सायं 6:00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन।  

कार्यक्रम में स्व.“डॉ. सत्यनारायण सिंह जी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, महान व्यक्तित्वों एवं समाजसेवियों पर लिखे गए लेखों पर पुस्तक व उनके आत्मवृत्तांत पर आधारित ग्रंथ का विमोचन। स्व.डॉ. सत्यनारायण सिंह पर आधारित वेबसाइट का लोकार्पण। 

स्मृति व्याख्यान: विषय-“सुशासन और मानवता” मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि: पद्मविभूषण डॉ. डी. आर. मेहता जी (IAS से.नि.),पूर्व डिप्टी गवर्नर -रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एवं पूर्व चेयरमैन - सेबी होंगे। 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के लिए श्रीमती निर्मला सिंह (धर्मपत्नी स्व.डा.सत्यनारायण सिंह), डॉ. रिपुंजय सिंह (पुत्र), डॉ. परीक्षित सिंह (पुत्र), डॉ. पुनीता सिंह (पुत्र वधु) उपस्थित रहेंगे।