बच्चों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया


सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page                                      

जयपुर। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सेक्टर 29 प्रताप नगर जयपुर में श्री हनुमान चालीसा प्रबंधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में संरक्षक संत अमरनाथ महाराज के निर्देशन में बच्चों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किरण मीणा, अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर कानाराम जाट विशिष्ट अतिथि भूदेव शर्मा संकुल प्रभारी , योगेश शर्मा व्याख्याता, रूपनारायण जी व्याख्याता शिक्षक संघ राष्ट्रीय सांगानेर शाखा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया  इसके बाद बच्चों, स्टाफ ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया तथा पुस्तक बांटी गई। इसी कड़ी में नए बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत किया। इसी दौरान जयपुर को जाने जनरल नॉलेज क्विज प्रश्नोत्तरी की गई। बच्चों से जयपुर राजस्थान पर्यटन स्थल आदि के बारे में प्रश्न पूछे सही जवाब देने पर समाजसेवी कृष्ण दास बाबू की ओर से विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। संरक्षण अमरनाथ जी के संयुक्त तत्वाधान में 100 करोड लोगों को एक ही समय संपूर्ण भारतवर्ष में 8 बजकर 9 मिनट पर सुबह शाम हनुमान चालीसा पाठ पढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उत्कर्ष विद्यार्थियों को कक्षा पांचवी हिमांशी सैन, कक्षा 7 प्रियांशु मंडल, कक्षा 8 काजल, अमित पटेल को वर्गो संस्कृतिक संस्था की ओर से गोल्ड मेडल मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर कानाराम जाट ने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ करने से बच्चों को बल बुद्धि विद्या की प्राप्ति के साथ ही ऊर्जा और शक्ति भी मिलती है, महा आरती भी की गई। अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शेखर शर्माव्याख्याता, रतनलाल मुंडोतिया व्याख्याता, रीना कुमारी सिंगल, भावना कुमारी शर्मा, लतेश पाराशर, किरण शर्मा, रविंद्र जाजोरिया, समाजसेविका मोनिका शर्मा प्रेम राज वर्मा सहायक निदेशक मौजूद रहे।