प्रबंध निदेशक नरेश अग्रवाल की नीतियों, व्यवहार और परिश्रम का नतीजा
www.daylife.page
जयपुर। शिव शक्ति पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कारोबार में 30 वर्षों का गौरवपूर्ण सफर शानदार रहा।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक नरेश अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई 1995 को कंपनी की अम्बर टावर में स्थापना की विभिन्न कंपनियों का राजस्थान स्तर पर विपणन कार्य करते हुए उन्हें नए आयामों तक पहुंचाया व आगे चलकर ओरियन ब्रांड से स्वयं का उत्पाद बाजार में लॉन्च किया जिसमें पानी की टंकीया, पीवीसी व सीपीवीसी पाइप फिटिंग, एचडीपीई व एमडीपीई पाइप, सेक्शन पाइप, गार्डन पाइप, सिस्टर्न व सीट कवर व सिंक आदि की एक लंबी श्रृंखला है जो एक ही छत के नीचे उपलब्ध है व गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।