राज्यपाल बागडे ने योग कर स्वस्थ जीवन जीने का दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एसएमएस स्टेडियम में हुआ योगाभ्यास 

www.daylife.page

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्वयं योग क्रियाएं कर समृद्ध एवं स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"  कार्यक्रम में राज्यपाल बागडे ने आरंभ में आमजन को योग करने की प्रतिज्ञा भी दिलवाई।

इससे पहले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबोधन का सीधा प्रसारण हुआ।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, युवा मामलात एवं खेल राज्य मंत्री कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई, लोकसभा सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, महापौर जयपुर नगर निगम ग्रेटर श्रीमति सौम्या गुर्जर, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन ने भी योगाभ्यास किया।