ऑनलाइन शॉपिंग के खतरे

www.daylife.page 

साइबर क्राइम  अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है।नामी कोरियर कंपनियों के नाम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अपराधी लोगों को फोन करके बताते हैं कि उनकी डिलीवरी आने वाली है, ओटीपी नंबर पूछते हैं, एक खास नंबर को डायल करने को कहते हैं, अगर वह डायल कर दिया गया तो आपके नंबर पर आने वाले सभी कॉल सीधे साइबर अपराधी के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते है ओटीपी का एक्सेस मिलते ही आपका खाता खाली हो जाता है। डिलीवरी के नाम पर आने वाली किसी भी कॉल के दौरान कोई नंबर डायल करने को कहा जाए तो बिल्कुल ना करें। डिलीवरी मैन के आने पर पूछे कि किस कंपनी से आया है। पैकेज उसी के सामने खोल कर जांचे। पूर्णतया आश्वस्त होने पर होने पर ही ओटीपी नंबर दें। (लेखिका का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।