गुरु शिष्य का अटूट रिश्ता डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर विमोचन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन की ओर जयपुर बाबा हरीशचंद्र मार्ग स्थित विक्रम बाल निकेतन स्कूल में गुरु शिष्य का अटूट रिश्ता डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन अध्यक्षता मीरा कुमारी अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश भारत सेवक समाज, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह ने पोस्टर विमोचन किया। फिल्म डायरेक्टर सुनील जैन ने बताया कि इस फिल्म में यह दर्शाया गया कि गुरु शिष्य का संबंध भावपूर्ण होना चाहिए। 

गुरु और शिष्य का संबंध पवित्र होना चाहिए जिस देश में समाज का नाम आगे हो सके। यह शूटिंग जयपुर के आसपास विद्यालय में की जाएगी इस मौके पर फिल्म कलाकार जेपी बुनकर, एडवोकेट रूपल आमेरिया,  कल्पना श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, शुभम राज सिंह, शिवम राज सिंह, आर्यन कुमावत, वैभव सोनी, राघव शर्मा, लखन शर्मा आदि मौजूद रहे। डॉक्यूमेंट्री फिल्म के सहयोगी अध्यक्ष रुपाली राव वर्गो सांस्कृतिक संस्था विभिन्न विद्यालय में स्थान प्रदान किया है।