जयपुर। सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश: होली और रमज़ान को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील बाबत होटल आरको पैलेस, सिन्धी कैंप, में कल विभिन्न जागरूक संगठनों द्वारा देश के साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखने एवं उसमें अपना सहयोग देने के लिए आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, दलित मुस्लिम एकता मंच, जन मोर्चा राजस्थान, भीम आर्मी, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।
प्रेस नोट में बताया गया कि सभी संगठनों की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर देश की सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए हम सभी संगठन मिलकर प्रेस वार्ता का आयोजन भी क्या जा रहा है। इस प्रेस वार्ता का उद्देश्य समाज में शांति, एकता और सौहार्द का संदेश देना है।
इस पत्रकार वार्ता में होली और शुक्रवार की रमजान की नमाज को हिंदू और मुस्लिम समाज अपने-अपने कार्य शांति और सौहार्द बनाते हुए मनाएं।, वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल 24 को रद्द करने की मांग एवं विपक्ष के नेताओं पर होने वाले हमले रोकना, ईडी के द्वारा अनुचित प्रताड़ित किया जाना बंद करना जैसे विषय शामिल होंगे।
समारोह कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे : होली और रमजान को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाना। हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने वाले संवाद तथा आपसी सांप्रदायिक सुधार और समन्वय बनाए रखने की अपील।
प्रेस पत्र में यह भी लिखा कि हमारा यह प्रयास है कि हम सभी मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहां प्रेम, भाईचारे और सद्भावना का बोलबाला हो। यह कार्यक्रम समाज में एकता और शांति का संदेश देगा तथा हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देगा।