उपभोक्ता अधिकारों पर आधारित विधि गज़ेट पत्रिका का विमोचन

www.daylife.page 

जयपुरl विधिशाला द्वारा उपभोक्ता अधिकारों पर आधारित विधि गज़ेट पत्रिका का विमोचन एक भव्य कार्यक्रम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनंत शर्मा, अध्यक्ष, कंज्यूमर कंफेडरेशन ऑफ इंडिया और सदस्य, कार्यकारिणी समिति, भारतीय मानक ब्यूरो रहे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में रामफूल गुर्जर, पूर्व सदस्य,राज्य उपभोक्ता आयोग एवं पूर्व उप निदेशक, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग और श्री देवेंद्र मोहन माथुर, अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता फोरम, जयपुर थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिशाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक, एडवोकेट कुणाल शर्मा और सचिव, सुश्री सौम्या शर्मा ने की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने उपभोक्ता अधिकारों पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया और विधिशाला के प्रयासों की सराहना की।

डॉ. अनंत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे देश में उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है और विधिशाला जैसे संगठनों द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास सराहनीय हैं। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।"

विशिष्ट अतिथि रामफूल गुर्जर ने बताया, "राजस्थान में उपभोक्ता अधिकारों को लेकर कई योजनाएं लागू की गई हैं जो अकेले सरकार के भरोसे क्रियान्वित नहीं हो सकती ! गुर्जर ने कहा कि  ऐसे आयोजनों से लोगों में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।"

देवेंद्र मोहन माथुर ने कहा, "उपभोक्ता फोरम में हमारे द्वारा किए गए प्रयासों से उपभोक्ताओं को न्याय मिल रहा है और ऐसे आयोजन से हमें उपभोक्ताओं के अधिकारों को और मजबूती से लागू करने का अवसर मिलेगा।"

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट आशिष टोलिया, एडवोकेट शिवम शर्मा, एडवोकेट अखिलेश्वर वशिष्ठ, एडवोकेट लोमेश वसु, एडवोकेट नंदिनी मीना और विधिक छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इन सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। 

विधि गज़ेट पत्रिका के निर्माण में एडवोकेट सुश्री स्तुति गुप्ता और पद्मनाभ शर्मा का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण और अद्वितीय रहा, जिनकी मेहनत और समर्पण ने इस परियोजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समापन के समय, एडवोकेट कुणाल शर्मा ने कहा, "विधिशाला का उद्देश्य न केवल कानूनी शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उपभोक्ता अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना भी है।"

इस आयोजन में विधिशाला के सभी सदस्य, उपभोक्ता अधिकारों में रुचि रखने वाले लोग और मीडिया से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।