सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका वितरण

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पुरस्कार शिक्षक फोरम राजस्थान तत्वावधान में महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ोदिया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास एवं सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय बनी पार्क में संस्थापक रामेश्वर प्रसाद शर्मा 4 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त के निर्देशन में सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा पुस्तिका 2025 बच्चों को वितरित की गई। वर्गों सांस्कृतिक संस्था सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि राज्य नेशनल एवं स्टेट अवार्ड सम्मानित शिक्षकों की प्रतिनिधि संस्था द्वारा पिछले 20 वर्षों से प्रकाशित की जा रही है। सेकेंडरी परीक्षा परिणाम यह पुस्तक उन्नयन मिल का पत्थर साबित हो रही है पुरस्कृत शिक्षक सराहनीय प्रयास है।  

इस अवसर पर वर्गों संस्कृति संस्था सचिव रवि कश्यप ने अपने विचार रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय के सब प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है इस अवसर पर समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने घोषणा की। इस वर्ष 10वीं 12वीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य सुषमा रानी अग्रवाल कन्या सदाचार विद्यालय प्रिंसिपल उषा शर्मा हिंदी मीडियम चेतन शर्मा प्रिंसिपल अंग्रेजी माध्यम बच्चों को बोर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।