आप भारतीय लोकतंत्र के प्रहरी है। विश्व में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। आपने आधी रात को नोटबंदी करवा दी, मुस्लिम ला तीन तलाक को हटा दिया, 500 वर्षों से अटका राम मंदिर बनवा दिया, 1947 में विभाजन के समय तत्कालीन सरकार द्वारा अपने निजी हित के लिए जम्मू कश्मीर पर लगाई गईधारा 370 हटा दी। मोदी है तो मुमकिन है इसको अपने सार्थक कर दिया।
लेकिन क्या आप रातों-रात पूरे देश में गुटका, तंबाकू, मादक पदार्थ, शराब पर पाबंदी नहीं लगा सकते। राजस्व के लालच में गरीबों के घर में दोनों वक्त चूल्हा नहीं जलता है। देश की पूरी युवा पीढ़ी को नशे की लत लग गई है यहां तक की महिलाएं भी नशा करने लगी है। राजस्व की पूर्ति नेताओं के बेलगाम खर्च, मुफ्त बिजली, महंगी गाड़ियां, रिश्वत, भ्रष्टाचार, काले धन पर रोक लगाकर भी की जा सकती है। आप चाहे तो स्विस बैंकों में जमा काले धन को वापस लाकर पूरे देश को ऋण मुक्त कर सकते हैं। मादक पदार्थों पर प्रतिबंध के लिए कठोर कानून बने ताकि समाज व देश में खुशहाल वातावरण बन सके।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)