मित्तल फिल्म्स की प्रस्तुति 'फिल्म तांडव 2' देखी

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मित्तल फिल्म्स की प्रस्तुति 'फिल्म तांडव 2 'दो कबीलों के बीच की ऐसी कहानी है जिसके चलते दोनों कबीले रूढ़िवादी परंपराओं और अपने पितरों को खुश करने के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे रहते हैं। तांडव 2 की इस कहानी में विधवा विवाह एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं से अवगत कराया गया है।यह एक पारिवारिक कहानी है जिसमें प्यार इमोशन्स और एक्शन को दिखाया गया है। इस फिल्म के निर्माता के केआर मीणा हैं,  लेखक निर्देशक लखविंदर सिंह है और संगीत दिया है रे रोज़र ने। मुख्य भूमिका में हैं अंदाज खान, सिकंदर चौहान, नेहा श्री, शकूर कमेरा, महेंद्र कुमावत, त्रिलोक नौलखा, मुस्कान खान, राजवीर पोसवाल, परी शर्मा आदि। संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक भी मौजूद थे।