www.daylife.page
सांभरझील। नरायणा पुलिस ने लापता हुए चार बच्चों को 12 घंटे में ट्रेस कर महाकुंभ प्रयागराज से दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया तो खुशी के आंसू छलक पड़े, और पुलिस का शुक्रिया अदा किया। आनन्द शर्मा, उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि साखुन उप तहसील मुख्यालय पर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेऔ पढ़ने वाले कक्षा 9 के चार विद्यार्थी शनिवार सुबह अपने घर साखून से स्कूल जाने के लिए निकले थे, परंतु विद्यालय नहीं पहुंचे परिजनों ने स्कूल समय समाप्त होने के बाद में खोजबिन की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिली। सब जगह तलाश करने के बाद में वह देर शाम पुलिस थाना नरैना में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को व संबंधित थाना अधिकारी को विशेष तौर पर बच्चों का पता लगाकर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालकों को दस्तयाब करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियाँ (आरपीएस) व वृताधिकारी वृत सांभरलेक अनुपम मिश्रा (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन में तथा धर्मसिंह उ.नि थानाधिकारी थाना नरैना जिला जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में अलग-अलग चार टीमों का गठन किया जाकर खाटूश्याजी, जयपुर शहर, डिग्गी मालपुरा में तलाश की गई एवं टीम द्वारा तकनीकी सहायता व 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जाकर तथा आसुचना संकलित कर हर सम्भावित स्थानो पर तलाश कर बच्चो के घरो के मोबाईल की गुगल हिस्ट्री खंगलाने पर प्रयागराज जाने के इनपुट मिले। जिस पर थानाधिकारी द्वारा प्रयागराज में पुलिस कंट्रोल रूम को इस बारे में जानकारी दी।
बाद में पुलिस टीम नरैना द्वारा प्रयागराज पहुंच कर 20 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज से प्रकरण में लापता चारो बच्चो को दस्तयाब किया जाकर परिवारजनों को नियामानुसार सुपुर्द किया गया। परिजनों के चहरे खिले एवं ग्रामवासी साखून एवं परिजनो ने पुलिस टीम का ध्यन्यवाद दिया एवं बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।पुलिस टीम में धर्मसिहं उनि थानाधिकारी थाना नरैना,ओंकार सिह सउनि, हनुमान प्रसाद हैड कानि गिरधारी लाल कानि, पुरूषोत्तम कानि, महिपाल कानि, सुश्री गीता शर्मा, कुलदीप कानि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।