राज्य उपभोक्ता आयोग में हर्षोल्लास के साथ मनाया 76 वाँ गणतन्त्र

www.daylife.page 

जयपुरI राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग  में 76 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया गया।राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति देवेन्द्र कच्छावाहा जयपुर ने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभी से भारतीय गणराज्य की अखंडता और संप्रभुता के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का आह्वान किया।

इस अवसर पर राज्य आयोग के माननीय न्यायिक सदस्यगण सुश्री उर्मिला वर्मा, निर्मल सिंह मेडतवाल, सदस्य रामफूल गुर्जर, शैलेन्द्र भट्ट, राज्य आयोग के रजिस्ट्रार अशोक कुमार शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार श्रीमती जया चतुर्वेदी सहित जयपुर स्थित चारों जिला आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा राज्य उपभोक्ता संरक्षण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विज्जी अग्रवाल एवं अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।