जार के नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान

www.daylife.page 

टोंक।  जर्नलिस्ट  एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के हाल ही में प्रदेश स्तर पर हुये चुनाव में टोंक जिले से प्रदेश कार्यकारिणी में चुने गये तीन पत्रकारों का टोंक जार की और से शनिवार को सर्किट हाउस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में नव-नियुक्त प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम जोशी एवं प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण चावला एंव प्रेम रघुवंशी को माला एंव साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। 

इस अवसर पर विजय लखवानी, रोशन शर्मा, अशोक शर्मा, रविन्द्र जौहरी, पवन शर्मा, बृजेश परीडवाल, अनिल विजय, कमलेश सैनी, कमलेश महावर, नासिर खान, राहुल राजवंशी, सुरेन्द्र गुर्जर, गोरव विजय, अशोक बैरवा, साहबजादा अरशद शाहिन, सुरेन्द्र गुप्ता, सुभाष सोदा, विष्णु वर्मा आदि मौजुद रहे। समारोह में जिले के मौजूदा जिलाध्यक्ष जोशी के प्रदेश में शामिल होने से नव वर्ष में जिला स्तर के चुनाव करवाने को लेकर भी चर्चा की गई।