जयपुर। श्री महर्षि गौतम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की मीटिंग महादेव वाली छात्रावास में संपन्न हुई जिसमें सभी समाज बंधुओ ने और कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्यों ने छात्रावास में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया और सराहना की और नए विचार और नए सुझाव भी सब ने रखें। जिसके तहत छात्रावास में वर्तमान में अध्यनरत होनहार बच्चों के लिए छात्रावास में लाइब्रेरी खोलने के लिए नीरज गौतम ने श्रीमती मोहनी देवी स्मृति मंच की ओर से अध्यनरत छात्रों के लिए पढ़ाई से संबंधित पाठ्यक्रम एवं धार्मिक पुस्तके जो ब्राह्मण बच्चे हिंदू सनातन संस्कृति एवं कर्मकांड को नहीं भूले उसके लिए सुसज्जित फर्नीचर युक्त एवं पढ़ाई के लिए उपयुक्त कमरा सहित लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की चंद्र प्रकाश शर्मा करेड़ा वालों ने परिचय सम्मेलन को लेकर और गौतम जयंती 2025 उत्सव मनाने के लिए विचार और सुझाव रखें उसके लिए टीम जीएसटी 2022 25 सब का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है।
अध्यनरत छात्रों के लिए एक्ससाइज (कसरत) के समान एवं खेलकूद से संबंधित आवश्यक सामान खरीदने का प्रस्ताव नीरज गौतम ने रखा जिसका करतल ध्वनि से सबने स्वागत किया। कजोडमल गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक से रिटायर्ड जो हिंदू सनातन संस्कृति से जुड़े हुए हैं और ब्राह्मण कर्मकांड से भी आप जुड़े हुए हैं। उनके कुछ साहित्य और सामाजिक धार्मिक पुस्तके उन्होंने अपनी तरफ से श्री महर्षि गौतम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज छात्रावास में भेंट की ऐसे भामाशाह कजोडमल गुर्जर का माला पहनकर और सोल ओढ़ा स्वागत एवं भव्य स्वागत किया गया। महर्षि गौतम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज टोंक तहे दिल से आभार व्यक्त करता है। मीटिंग में मदन गोपाल , बृजराज , ,संरक्षक ज्ञानेंद्र ,धर्मचंद , गौतम तरुण शर्मा, उत्तम गौतम, महामंत्री ओम कोषाध्यक्ष ओम एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।