जयपुर ग्रामीण सांसद होंगे मुख्य अतिथि
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। त्रिवेणी गंगा माता मंदिर परिसर में श्री त्रिवेणी गंगा मंदिर रैगर धर्मशाला सभा ट्रस्ट के पदाधिकारी व रैगर समाज के लोगों की बैठक ट्रस्ट के प्रधान जेपी महोलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक त्याग मूर्ति स्वामी माधोनाथ महाराज की पुण्यतिथि 9 दिसंबर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें 8 दिसंबर की रात्रि को भजन कीर्तन, सत्संग, 9 दिसंबर को मूर्ति का अनावरण व नाथावाला में नवनिर्मित रैगर समाज के छात्रावास का उद्घाटन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया। समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान जगदीश प्रसाद महोलिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, टोंक निवाई विधायक राम सहाय वर्मा, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, अखिल भारतीय रेगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष टीआर वर्मा, डॉक्टर एसके मोहनपुरिया सहित कई जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि होंगे। जानकारी देते हुए सेवानिवृत प्राचार्य सूरजमल चंदोलिया ने बताया कि रेगर समाज का छात्रावास नाथावाला में भामाशाह के सहयोग से निर्मित हुआ है। जिसका उद्घाटन 9 दिसंबर को होगा। इस मौके पर 9 दिसंबर को विशाल पंगत प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में 60 गांव के रैगर समाज के लोग शामिल होंगे।