यूरो किड्स स्कूल का उद्घाटन किया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। यूरो किड्स सेंटर बंधु नगर मुरलीपुरा कानज़ी होटल के पीछे जयपुर में स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि मोहनलाल जाट रिटायर्ड लेखा अधिकारी बीएसएनल मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने फीता काटकर किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने बताया कि यह सेंटर बच्चों का विश्व स्तरीय शिक्षा और सुविधा प्रदान करेगा तथा खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें वह अपनी भविष्य को आकार दे सकेंगे। इस अवसर पर सेंटर हैड श्रेष्ठता पारीक एवं समस्त विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।