www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के होद की पाल खेल स्टेडियम में मनोहरपुर क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहला मैच dpc स्कूल व कुरैशी-11 के बीच खेला गया जिसमें कुरैशी-11 ने 54 रन से विजय हासिल की।ओर दूसरा मैच लाखनी क्रिकेट टीम व डीपीसी कॉलेज मनोहरपुर के बीच खेला गया जिसमें डीपीसी कॉलेज ने 10 विकेट से लाखणी क्रिकेट टीम को मात देकर विजय हासिल की।जानकारी अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अजय देव गुर्जर, राहुल गुर्जर व महेश गुर्जर द्वारा किया गया, जिसमे कई टीमे शामिल होंगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1100 रुपये, प्रथम विजेता को 21 हजार व द्वितीय विजेता को 11 हजार रुपये इनाम व ट्रॉफ़ी दी जाएगी। इस दौरान विधायक यादव ने कहा कि नियमित रूप से खेलने पर बच्चों में स्किल डेवलेपमेंट देखने को मिलता है. जिससे न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है बल्कि बच्चे फिजिकली फिट रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्ट्रांग रहते हैं। इस अवसर पर प्रवीण व्यास सचिव पीसीसी, ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, आलादिन खान, आदिल खान IKM, रवि कीलादार, रवि कुमार मीणा प्रदेश सचिव राजस्थान युवा कांग्रेस, कैलाश गुर्जर, राकेश हलकारा, महेश, विजेंद्र प्रजापत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धूलेश्वर कॉलेज, ओमप्रकाश बागड़ी, राजेश पारीक, पंकज मिश्रा, बनवारी, कालूराम, सत्तार खान, विष्णु हरितवाल, विक्रम धोलीवाल व कार्यकर्ता मौजूद रहे।