शनिवार 30 नवम्बर 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
भारत सरकार, नई दिल्ली।
मैं अजमेर (राजस्थान) में एक छोटा सा प्ले स्कूल चलाती हूं। इस प्ले स्कूल के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए मैं दो मांग रख रही हूँ। हो सके तो संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में ही इस बारे में एक विधेयक पारित करा दें।
हमें ऑस्ट्रेलिया से सीखना है।
1. ऑस्ट्रेलिया की संसद के निचले सदन ने कुछ दिन पहले यह प्रस्ताव पारित किया था कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म सोलह साल से कम आयु के बच्चों के खाते न खोले। अब यह सीनेट में विचार के लिए भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने पर यह इस क्षेत्र का विश्व का पहला कानून बन जाएगा।
2. इस कानून का उल्लंघन करने पर टिकटाक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेड्डीट, एक्स और इंस्टग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर 330 लाख अमरीकी डालर का जुर्माना होगा।
मैं अपनी ओर से, अपने बेटे कार्तिक शर्मा की ओर से,ऑर्गेनिक विशेषज्ञ रमेश विश्वकर्मा भोपाल, मेरे प्ले स्कूल के नन्हें मुन्नों और उनके अभिभावकों की ओर से आपसे प्रार्थना करती हूं कि आप भी कृपया संसद में ऐसा विधेयक पारित कराएं।
संभव हो तो वर्तमान सत्र में ही पारित करा दें। इससे आपको भारत के बच्चों की दुआएं मिलेंगी। उनके मां बाप की भी।
सादर,
भवदीया,
श्वेता-शर्मा, प्रिन्सिपल,
हैप्पीमदर्स ग्लोबल स्कूल
58. गांधी भवन के पास, माधव द्वार,
आदर्शनगर, अजमेर (राजस्थान)