आंगन फाउंडेशन परिवार द्वारा निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। आंगन फाउंडेशन परिवार द्वारा निः शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर गोविंद देव जी मंदिर परिसर में लगाया गया। इसमें करीब 500 दर्शनार्थियों ने इसका लाभ उठाया।

इस दौरान डॉ विपुल मालपानी, डॉ सुरभि मालपानी, डॉ अजय कुमार, डॉ आशीष गुप्ता, वेलनेस एक्सपर्ट मानवेंद्र सिंह द्वारा परामर्श दिया गया एवं श्री संतोष कुमार शर्मा( स्मार्ट लैब ) द्वारा ई सी जी, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड, बी पी, शुगर, बी एम डी आदि की जांच एवं दवाई निः शुल्क दी गई।

आंगन फाउंडेशन के अध्यक्ष गोविंद नाटाणी ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस 297 वर्ष के उपलक्ष्य में आज ये शिविर लगाया गया। कैंप में आंगन फाउंडेशन परिवार के उपाध्यक्ष केशव पीतलिया, अंकित सोंखीया, सहमंत्री प्रीतम नाटाणी एवं प्रियांशु खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष शिवकृष्ण गुप्ता, सचिव विष्णु कुमार मित्तल सहित सौरभ गुप्ता, सोनू गुप्ता, नीलू , लक्ष्मी, रितिका, विष्णु कुमार खंडेलवाल, अंकित गुप्ता, पियूष गुप्ता, विकास खंडेलवाल, मोहित नाटाणी, रवि ताम्बी, शुभम मोदी, शिखर चंद, मनीष शर्मा ,ललित जी, विवेक ताम्बी एवं आंगन फाउंडेशन परिवार की पूरी टीम उपस्थित रही।