SDPI की कोटा जिला कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

www.daylife.page 

कोटा। सौशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की कोटा ज़िला कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज़िला कमेटी ने उपरोक्त ज्ञापन में जयपुर हवामहल के भाजपा विधायक आचार्य बालमुकुन्द द्वारा लगातार कानून को हाथ में लेकर अल्पसंख्यक समुदाय को प्रताड़ित करने और साम्प्रदायिकता फैलाने का घृणित कार्य किया जा रहा है इस से सौहार्द को भी क्षति पहुंच रही है, क्यूंकि जो काम प्रशासन को करना है उस को खुद एक विधायक मनमाने तरीके से कर के कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैँ।ज्ञात रहे जिस दिन से बालमुकन्द आचार्य विधानसभा चुनाव जीत कर आएं हैँ उसी दिन से कभी मांस व्यापारियों, कभी किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के ई मित्र पर पहुँच कर उसको जिहादी बताने लगे यहाँ तक कि 21अक्टूबर को मुस्लिम शिया समाज के इमाम बाड़े में अनाधीकृत रूप से जबरन घुस कर वहाँ इबादत कर रही पर्दे वाली महिलाओं के साथ बदसूलुकी और अपशब्द कहे ।

अगर देखा जाए तो कोई भी समुदायिक विवाद कहीं आता है तो उसके निवारण का सरकार और प्रशासन का है न कि एक विधायक का जो अपने तौर पर सीधी कार्यवाही कर के विवाद को बड़ा देते हैं ।SDPI ने इस ज्ञापन में राज्य सरकार से विधायक के इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुक़दमा दर्ज़ कर के गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

इस ज्ञापन को देते समय SDPI के प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक़ हुसैन, ज़िला महासचिव मोहम्मद आबिद, जिला सचिव हाफ़िज़ बुनियाद अली, कमेटी मेंबर इम्तियाज़ हुसैन और मुस्लिम नौजवान कमेटी के अध्यक्ष समीउलाह अंसारी हाफिज सलमान कुरैशी कासिम अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। (प्रेसनोट)