कौन बनेगा भाग्यशाली प्रश्नोत्तरी में विनीत शर्मा विजेता बने

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। एसएससी पाइप सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारगढ़ रोड जयपुर में मेरा अधिकार संस्था की ओर से कौन बनेगा भाग्यशाली जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम किया गया। संयोजक सुनील ने बच्चों से हंसी कॉमेडी की माध्यम से सवाल पूछे बच्चों ने सोच समझकर अपने तरीके से सही जवाब दिया और और पूरे 10 सही प्रश्न बताने पर कक्षा 8th विनीत विश्वकर्मा को गोल्ड मेडल पहना कर व ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित करके विद्यालय का नाम रोशन किया। 

विद्यालय प्रधानाचार्य रंजना शर्मा ने इस कार्यक्रम की सहायता की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए ताकि बच्चों का मनोबल बड़े और ऊर्जा का भी संचार होता रहे। इस मौके पर एसके जैन प्रोडक्शन की ओर से विनीत विश्वकर्मा को गुरु शिष्य अटूट रिश्ता शॉर्ट फिल्म में रोल करने का मौका दिया गया।