हेरिटेज संपत्तियों के संरक्षण एवं उपयोग के बाबत लिखा पत्र
जयपुर। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, रणविजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शैलेश प्रधान सचिव ने एक पत्र उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
के नाम राजस्थान में नजूल, अनेक हेरिटेज संपत्तियों के संरक्षण एवं उपयोग के बाबत लिखकर उन्हें जानकारी दी कि इनमें से ज्यादातर को सरकार शुरू कर टूरिज्म विभाग के अधीन भी रख सकती है ताकि राजस्थान को पर्यटन बढ़ावे के साथ-साथ आमदनी भी मिल सके। इन संपत्तियों का उपयोग म्यूजियम, लाइब्रेरी, वीर योद्धाओं सहित लोक देवताओं के पैनोरमा बनाकर भी किया जा सकता है।
हुसैन खान ने पत्र में लिखते हुए कहा कि राजस्थान में नजूल एवं अनेक हेरिटेज संपत्तियों के संरक्षण एवं उपयोग के बाबत, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान आपसे निवेदन करता है कि राजस्थान में अनेक ऐसी हेरिटेज संपत्तियां है जो नजूल है। जिनकी किसी भी प्रकार की देख नहीं होने के कारण खराब हालत में पड़ी है। विशेष रूप से शेखावाटी एवं विभिन्न अन्य क्षेत्रों में सरकार के अधीन कुल संपत्ति 160 है इनमें से 35 टूरिज्म विभाग के अंडर है। इन संपत्तियों को अच्छे कुशल स्टेकहोल्डर जिनके पास लंबे समय से टूरिज्म क्षेत्र का अनुभव है। उन्हें लीज पर दिया जा सकता है। या डायरेक्ट टूरिज्म विभाग की देखकर में सरकार अपने स्तर पर तैयार कर पर्यटन स्थलों के रूप में लोकप्रिय बना सकती है। इन संपत्तियों का उपयोग म्यूजियम, लाइब्रेरी, वीर योद्धाओं सहित लोक देवताओं के पैनोरमा बनाकर भी किया जा सकता है।
पत्र में उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग एवं स्टेकहोल्डर के साथ चर्चा कर इन संपत्तियों का उपयोग हेरिटेज साइट के रूप में करने के लिए कदम उठाए जावे। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान पर्यटन सेक्टर को बढ़ाने के लिए आप द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना कर रहा है। आगे भी तत्पर रूप से करता रहेगा।