www.daylife.page
टोंक। पीपलू कस्बे में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ने स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया। रैली संस्कार पब्लिक स्कूल से रवाना होकर सीनियर स्कूल, मुख्य बाजार, बस स्टैंड होते हुए शिवालय परिसर पहुंची। इस अवसर पर प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने कहा कि स्वच्छता मे ईश्वर निवास करता है। हमें आसपास की स्वच्छता को अपनाना है। ग्रुप लीडर दिनेश चौधरी ने कहा कि नन्ही उम्र में सेवा समर्पण की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा स्काउट गाइड के माध्यम से मिलती है।
उन्होंने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। सी. ओ. स्काउट गिरिराज गर्ग, सी. ओ. गाइड आचू मीणा, सचिव द्वारका प्रसाद जाट ने स्वच्छता ही सेवा, नेशनल ग्रीन कोर इकोक्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्राचार्य शिवानी सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर कजोड़मल बैरवा, चंद्रशेखर जोशी, बंटी सिंह सोलंकी, जितेंद्र बैरवा, हनुमान चौधरी, वंदना शर्मा, पवन गुर्जर, शाहबाज खान ने स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिताओं को आयोजन कराया।
प्रतियोगिताओं में इशिका, गर्वित, विवेक चौधरी, अर्णव जैन, स्नेहा विजयवर्गीय, रौनक, प्रियंका, तनु, आरुषि, रानू बेरवा, रीना, निशा, तनीषा, सुमन, अनुष्का, नैतिक, अनमोल एवं दीपेश विजेता रहें । कार्यक्रम गतिविधि में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू, प्यावड़ी, बगड़वा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, केजीबीवी स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, संस्कार कॉलेज सहित ग्रामीण रोवर क्रू, रेंजर टीम के सदस्य सम्मिलित हुए ।