रूकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल में कैंसर से बचाव के लिए किया जागरूक


सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां लायंस क्लब और लियो क्लब मण्डावर  के संयुक्त तत्वाधान में पीएमजेएफ लायन सुनील अरोरा प्रान्तपाल एवं लायन नलिनी सारस्वत प्रांतीय चेयरपर्सन (बचपन कैंसर जागरूकता अभियान) बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को रुकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल सिंधी कैंप सरावली पर शिविर आयोजित किया गया। कैंसर अवेयरनेस के प्रोग्राम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन पदम गोयल जॉन चेयरपर्सन द्वारा बच्चों को सभी तरह की कैंसर के प्रति समझाया गया एवं बाजार के फास्ट फूड एवं कलरफुल वस्तुओं को खाने के लिए मना किया गया। जिसकी वजह से बच्चों में कैंसर की बीमारियां फैल रही हैं उन्होंने कहा की मोबाइल भी एक तरह की बीमारी है जो की चार तरह के कैंसर का कारण बनती है। 

इसलिए सभी लोगों को मोबाइल से ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाकर रखना चाहिए। जिससे कि आने वाली अपनी पूरी जिंदगी में डॉक्टर के पास न जाना पड़े अंत में लॉयन पूजा गोयल ने अपने संबोधन में कैंसर के लिए बातों पर प्रकाश डाला और बच्चों को समझाया कि अपने अंदर इतनी सामर्थ्य और ऊर्जा विकसित करें कि हम पान बीड़ी पुड़िया सिगरेट की तरफ ना देखें। क्लब अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल ने बालक और बालिकाओं को कैंसर की जानकारी दी और कहा कि एक छोटी सी गांठ भी कैंसर हो सकती है इसे सीरियस लेकर  और समय रहते हुए उसको चेक करवाना चाहिए यदि शरीर कमजोर और पीला पड़ने लगे तो यह भी एक कैंसर के लक्षण है अतः तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी। 

लियो मोहित ठाकुरिया ने कहा की बालकों के अंदर बढ़ते हुए गुटका तंबाकू और सिगरेट  जानलेवा कैंसर को जन्म देते हैं  । बच्चों को दूर रहना चाहिए और साथ ही उन्होंने कहा कि अपने परिवार के अंदर जो भी इन चीजों का सेवन करता है उसे भी उसके सेवन करने से रोकना चाहिए। इस अवसर पर लियो मोहित ठाकुरिया,लियो शुभम बंसल,लायन राकेश जैन,लायन दीपक गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।