जयपुर। पानी पेड़ पर्यावरण को लेकर पिछले पच्चीस सालों से कार्य कर रहे भोपाला निवासी पर्यावरणविद् तथा एल पी एस विकास संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने वर्तमान समय तक 1,23,500 के लगभग पेड़ थानागाजी, पावटा, कोटपुतली, विराटनगर, बानसूर व नारायणपुर क्षेत्र में लगाने के साथ इन्होंने पर्यावरण व नदियों को जीवन्त रखने के लिए संघर्ष किया। मीणा के प्रयासों के बतौर इन्हें पर्यावरण मित्र, पर्यावरण गौरव, पर्यावरण रत्न जैसे अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं तथा 06 अक्टुबर कों सुबोध लॉ कॉलेज जयपुर में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (इकाई भारत) नई दिल्ली के द्वारा पर्यावरण योद्धा पुरुस्कार 2024-25 से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के बारे में एमओएफएफसीसी प्रोमोशन काउंसिल इण्डिया के चैयरमेन राहुल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री कार्यालय तथा सम्बन्धित विभागों को भी अवगत करा दिया है, मीणा को यह सूचना पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है।
राम भरोस मीणा पर्यावरण योद्धा पुरुस्कार से सम्मानित होंगे
www.daylife.page