www.daylife.page
सांभरझील। थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के निर्देश पर ऑपरेशन जागृति व ऑपरेशन गरिमा के तहत विद्यार्थियों को कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय बरडोती व आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को हैड कांस्टेबल रमेश चंद्र नायक, बलबीर सिंह व महिला कांस्टेबल ने पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, छेड़छाड़, छींटाकसी, उत्पीड़न सहित विभिन्न मामलों में अधिकारो की जानकारी दी।
हैड कांस्टेबल रमेश चंद्र ने कहा कि विद्यार्थियो को भयमुक्त माहौल मिले, विद्यालय आने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए, इसके लिए कानून बने हुए हैं। विद्यार्थियो को इन कानूनों की जानकारी होना आवश्यक है। सुरक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त होने पर विद्यार्थियों में भी जिज्ञासा और उत्साह देखा गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।