भारतीय संस्कृति में हर्ष और उल्लास का त्यौहार है दीपावली। आप भी दिवाली का त्यौहार हंसी खुशी मनाइए लेकिन अपने आसपास नजर डालिए कोई झोपड़ी या गरीबों की बस्ती तो नहीं जहां अंधेरा हो। अपने घर में दीपक लगाने से पहले उनके यहां जाकर अपनी सुविधानुसार दीपक लगाये और अगर आप थोड़ी सी मिठाई भी जाकर देंगे तो उनकी दिवाली भी खुशी से मन जाएगी और गरीबों की मदद करके आपके तन-मन में खुशी और ऊर्जा का संचार होगा।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़