परिवार में आपसी तालमेल की कमी

www.daylife.page 

परिवार में आपसी तालमेल व सहनशीलता की कमी के कारण घरेलू विवाद बढ़ते जा रहे हैं। हर व्यक्ति अपनी मनमानी करना चाहता है, इतनी महंगाई में घर का गुजारा बहुत मुश्किल से होता है, तो मुखिया परेशान हो जाता है। घर में अगर कोई युवा है और उसे नौकरी नहीं मिल रही है तो वह भी तनाव में है। बच्चे अपनी मनमानी करते हैं और बाहर के अमीर लोगों को देखकर वह भी वैसा ही बनना चाहते हैं। लेकिन पारिवारिक आर्थिक समस्या के कारण उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती तो वह भी विवाद का कारण बन सकता है। भाई-भाई में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद होता रहता है, छोटी-छोटी बातों से तनाव ग्रस्त होकर परिवार के लोगों में आपस में विवाद होता रहता है। अगर समझदारी व सामंजस्य से काम लिया जाए तो व्यर्थ के विवादों से बचा जा सकता है।  

लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)