होटल फेडरेशन राजस्थानी फिल्म प्रमोट करने में सहयोग करेगा : हुसैन खान

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थानी फिल्म, संगीत एवं संस्कृति को प्रमोट के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान करेगा सहयोग। राजस्थानी संगीत एवं आर्ट को प्रमोट करने एवं आगामी सीजन में  पर्यटकों के स्वागत एवं राजस्थानी संस्कृति की झलक कुछ नए रूप में दिखे। 

राजस्थानी सांवरिया गीत के बियानी कॉलेज में लॉन्चिंग के अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि आगामी दिनों में राजस्थानी फिल्म एवं राजस्थानी संगीत को प्रमोट के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान हेरिटेज एवं अन्य होटलों में शूटिंग करने पर रियायत दरों पर स्थान दिलवाने की बात कहि। उन्होंने कहा कि हमारी राजस्थानी संस्कृति को देश दुनिया में पहुंचाने के लिए राजस्थानी संगीत एवं फिल्मों का सराहनीय योगदान रहा है

सिविल लाइन विधानसभा के विधायक गोपाल शर्मा ने राजस्थानी फिल्मों के प्रमोट के लिए अपने विधायक बजट से सहयोग का आश्वासन दिया एवं कहा आगामी दिनों में वर्तमान सरकार भी हर संभव सहायता करने का प्रयास  करेगी। 

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा सांवरिया गीत जिसके गायक सूरज सपेरा सूफी एवं मीरा सपेरा है डायरेक्टर युसूफ खान है. आज इस गाने की बियानी कॉलेज में 1000 दर्शकों की उपस्थिति में लॉन्चिंग पर लाखों लोगों ने इसको पसंद एवं कमेंट किया!. राजस्थानी गीत के इस शानदार लॉन्चिंग पर सभी दर्शनको  ने लगातार तालियौ की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का हौसला बढ़ाया. इन राजस्थानी लोकप्रिय  गीतों से आगामी सीजन में राजस्थान में पधारने वाले पर्यटकों का भी स्वागत एवं सत्कार किया जाएगा। राजस्थानी फिल्मों के एक्टर सरवन सागर ने कार्यक्रम का संचालन किया। 

बियानी कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर संजय बियानी एवं राजीव बियानी ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं आगामी दिनों में अपने सभी कॉलेज ग्रुप में राजस्थानी संगीत एवं कला को बढ़ाने के लिए नि:शुल्क स्थान उपलब्ध करवाने की घोषणा की। जिसका सभी उपस्थित ऑडियंस ने स्वागत किया। सांवरिया गीत के प्रोड्यूसर सूरज पवार ने राजस्थानी गीतों एवं संस्कृति को  प्रमोशन के लिए काम करने पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान एवं पधारे सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।