अंडर 19 वर्षीय जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन पर हुआ चयन
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। क्षेत्र के कैरियर एकेडमी की छात्राओं का हाल ही मे सम्पन्न हुई जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने पर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में चयन हुआ है, जो कि आगामी 4 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जैतारण ब्यावर में होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में खेलेंगी। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में रामकरण जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय दोसा मे आयोजित हुई 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के 19 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता मे केरियर एकेडमी स्कूल की टीम ने भाग लिया। जहां प्रतियोगिता में टीम की छात्रा खिलाड़ी समीक्षा मीणा, वर्षा कुमारी मीणा, कोमल मीणा, ज्योति मीणा, कुसुम मीणा व अंकिता मीणा ने बेहतर प्रदर्शन व पूर्ण दमखम के साथ फाइनल मैच मे रेलवे स्कूल दौसा की टीम को 2 पॉइंट से हराकर जीत दर्ज की। साथ ही 19 वर्षीय राज्य स्तरीय हॉकी टीम में जगह बनाई है, जो कि आगामी 4 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जैतारण ब्यावर होने जा रही हॉकी प्रतियोगिता में खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी, इधर स्कूल की छात्राओं का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन होने पर स्कूल परिवार द्वारा छात्राओं व उनके परिजनों का मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। गौरतलब है कि कैरियर एकेडमी स्कूल के छात्र वेदांश शर्मा, ऋषि अवस्थी, हितेश शर्मा, बृजराज सिंह भी पूर्व में राज्य जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे चयनित होकर खेल चुके हैं।