www.daylife.page
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक मनीष यादव आमजन के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आए दिन विभिन्न प्रयास कर रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में पेयजल की विकट समस्या है जिसके लिए विधायक मनीष यादव ने उपखंड कार्यालय का घेराव भी किया था तथा बार बार विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। विधायक यादव ने समर कंटिजेंसी के तहत जलदाय मंत्री से मिलकर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निजात हेतु अवगत करवाया था। जिस पर जलदाय विभाग ने समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत खेजरोली में जलदाय विभाग की ओर से 97.27 लाख रुपये ट्यूबवेल व पाइपलाइन के लिए स्वीकृत किए किए हैं।
विधायक यादव ने बजट सत्र में भी विधायकों से माँगे गये ट्यूबवेल व हैंडपंप के प्रस्ताव जलदाय विभाग के मार्फ़त सरकार को भिजवाए है, जिनकी भी शीघ्र स्वीकृति जारी होगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी।
पानी की समस्या के लिए बजट स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासी कांग्रेस विधायक मनीष यादव का आभार जताया हैं।