जयपुर। आर्किटेक्ट चिरंजीव बंशीवाल से उनके कार्यालय में मिलकर समर्पण संस्था गतिविधियों व आगामी कार्यक्रम समर्पण समाज गौरव अवार्ड समारोह (10 नवम्बर 2024) के बारे में विस्तृत जानकारी देने का अवसर मिला।
इस अवसर पर चिरंजीव को समर्पण संस्था के आगामी कार्यक्रम समर्पण समाज गौरव अवार्ड समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने का प्रार्थना पत्र भेंट कर आमंत्रित किया।
चिरंजीव ने संस्था गतिविधियों की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया है। साथ ही निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के लिए योगदान करने का आश्वासन भी दिया है।