शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने ग्राम बिलांदरपुर में अपने निवास पर क्षेत्रवासियों के अभाव अभियोग सुनकर विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से गुणवतापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया और कहा कि आमजन से कार्यालय में अच्छा व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जायें जिससें आमजन को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडे।
क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक का आभार
क्षेत्रवासियों ने कहां कि आप द्वारा विधानसभा में उठायें गए मुद्दें चाहे भर्ती परीक्षा में प्रशनों के डिलीट होने का हो , उत्पादी बंदरों को पकडनें का हो, पशुपालकों के बकाया अनुदान के भुगतान का हो या नगरपालिका में पटटों का सभी पर अमल होना शुरू हो चुका है।