बैजूपाड़ा पुलिस ने फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां पिछले 10 साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को बैजूपाड़ा पुलिस ने तीन टीम में गठित कर धरपकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बैजूपाडा व सिकन्दरा पुलिस थाने के स्थायी वारंट से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया की पिछले 10 साल से बैजूपाडा पुलिस थाने के स्थायी वारंट से आरोपी तेजराज पुत्र गेन्दाराम मीना निवासी कंचनपुरा थाना बैजूपाड़ा फरार चल रहा। मामले को दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीत शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए बैजूपाड़ा थानाधिकारी निर्देश सुरेन्द्र सिंह को दो दिवसीय धरपकड़ अभियान के दौरान फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। 

दौसा एसपी के निर्देश के बाद बैजूपाड़ा थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने से तीन टीम गठित की गई। जहां तीनों टीमों ने तकनीकी सहायता से आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई जगहों पर दबिश दी गई। जहां पुलिस टीमों ने सोमवार को आरोपी स्थायी वारंटी तेजराज पुत्र गेन्दाराम मीना निवासी कंचनपुरा थाना बैजूपाडा को गिरफ्तार लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सिकंदरा पुलिस थाने के स्थायी वारंट से भी फरार चल रहा था। वही आरोपी के खिलाफ बैजूपाड़ा, सिकंदरा,बांदीकुई एवं दौसा महिला पुलिस थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं।